Latest News
जमारगी-डी से सरपंच प्रत्यासी खेमकुंवर राजेंद्र राठिया की जितने की संभावना प्रबल, ग्रामीणों का मिल रहा समर्थन

जमरगी-डी से इस चुनाव 6 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है जिसमें एक से बढ़कर एक उम्मीदवार चुनाव जीतने के लिए जी जान लगा दे रहे हैं। हमारी टीम द्वारा ज़ब सर्वे किया गया तब ग्रामीणों से बात चित से पता चला की इस बार पंचायत के ग्रामीण खेमकुंवर राजेंद्र राठिया को जीतने का मन बना रहे हैं। लोगों का कहना है की खेमकुंवर राजेंद्र राठिया के व्यक्तिगत सभी लोगों से अच्छे व्यवहारिक सम्बन्ध हैं वही उनका व्यवहार देख ग्राम पंचायत के लोंग उन्हें वोट देने का मन बना रहे हैं।

वही खेमकुंवर राजेंद्र राठिया का कहना है कि क्षेत्र की जनता का उन्हें खूब समर्थन प्राप्त हों रहा है अगर जनता उन्हें सेवा करने का मौका देती है तब वह जनता के बताये अनुसार कार्यों को प्रथमिकता से करेंगे और जनता की समस्याओं को अपनी समस्या समझ उसका निदान करेंगे।
