Latest News
Trending
10-20 रुपये चंदा कर ग्रामीण बनवा रहें मोटर, लावारिस छोड़ दिया सरपंच-सचिव ने पूरा मोहल्ला
धरमजयगढ़ के सकालों ग्राम पंचायत का मोहल्ला जाताटिकरा ऐसा गांव जहां गांव वाले 10-20 रुपये का चंदा कर बोरिंग मरम्मत करवाते है। आपस में चंदा करते हैं इस ग्राम पंचायत के सरपंच आसनमोती बाई सिदार और सचिव डमरूधर पटेल द्वारा लापरवाही बरतने के कारण आज पूरा मोहल्ला नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। ग्रामीणों ने बताया की पिछले कई सालों से यह समस्या से वह जूझ रहें है और सरपंच-सचिव उन्हें देखने तक नहीं आ रहें हैं। देखे वीडियो 👆