Latest News
गुंडा बदमाश मामले को लेकर सजल मधु आज करेंगे प्रेस कांफ्रेंस…
धरमजयगढ़=पिछले दिनों हिस्ट्री सीट गुंडा बदमाश को लेकर खबर प्रकाशन हुआ जिसमें पुलिस थाने के बाहर फ्लेक्स में फोटो एवं नाम के साथ चसबा किया गया,जिसको लेकर बंग समाज से लगातार सजल मधु से संपर्क कर रहे है, और मामले की जानकारी मांगी जा रही है,इसलिए आज शाम 4 बजे सी.एम.पार्क में सजल मधु द्वारा इसी सिलसिले को लेकर प्रेस कांफ्रेंस आहूत किया जा रहा है,जिसकी सूचना सजल मधु ने समाज लोगों को देते हुए सभी पत्रकार को प्रेस वार्ता में शामिल होने का सूचना दिया ।
