Latest News
भारतमाला सडक का बायसी कॉलोनी और धरमजयगढ़ में फिरसे होगा नया सर्वे… हो. स.

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, सूत्रों के हवाले से पता चला है कि भारत माला सर्वे के समय जिस लाइन में सबसे ज्यादा मुर्गा फार्म और गोदाम बने हैं उसी रास्ते से सडक ना जाकर सरकार फिर से नया सर्वे करेंगी, क्युकी एक आकडे के अनुसार जहाँ जहाँ अबतक सर्वे हो चुका है वहा अधिक स्ट्रचर के कारण सरकार को लम्बा नुकसान देखने को मिल रहा है इसी लिए अब नए सिरे से सर्वे की तैयारी चल रही है… होली समाचार 🤭
बुरा ना मानो होली है।