समाचार चलने के बाद धसी सडक पर डल रही गिट्टी युक्त मटेरियल…

धरमजयगढ़ में बीते दिनों सडक की खस्ता हाल और प्रेमनगर में गड्ढे के कारण वाहन के एक्सीडेंट का मामला हमारे द्वारा सामने लाया गया था। जो लोगों के बीच खूब चर्चा का विषय बना रहा और लोगों ने समाचार की सराहना की, समाचार में धरमजयगढ़ के सबसे जवळन्तशील मुद्दों में से एक सडक समस्या के बारे में जिक्र किया गया था, जिसमें टेंडर के बाद कुछ सालों पहले बनी नई सडक के धसने के बाद राहगीर कितने परेशान हो रहें इसका वर्णन किया गया था और इस मामले में पीडब्लूडी अधिकारी कार्यवाही नहीं कर रहें हैं इसका समाचार चलाया गया था। जिसके बाद अब समाचार का असर दिखाई पड़ा है। समाचार चलने के बाद अब कंपनी द्वारा गड्ढों में गिट्टी युक्त मटेरियल भारव किया जा रहा है जो कितने दिनों में हो पाएगा यह विभाग के अधिकारी- कर्मचारी ही जान रहें हैं, क्युकी लगभग 1 किलोमीटर सडक खराब है जिसमें मंगलवार को थोड़ा डस्ट मटेरियल डाला गया था और आज मटेरियल डालने का कार्य किया जा रहा है और क्या कंपनी जितने भी गड्ढे युक्त सडक है उसमें मटेरियल डालेगी या नहीं यह आने वाला समय ही बताएगा।
प्रेमनगर में सडक पर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, ग्रामीणों ने पी.डब्लू.डी. विभाग की कार्यप्रणाली पर लगाया आरोप….
ट्रांसफर आदेश :- खाद्य अधिकारी धरमजयगढ़ को मिला घरघोड़ा का प्रभार, खरसिया प्रभारी अब संभालेगी धरमजयगढ़…..