Latest News
छाल मुख्य मार्ग में चक्काजाम, ग्रामीण अपनी मांगों कों लेकर सडक पर, जाम का माहौल

विभिन्न मुद्दों के लेकर आज छाल के खेदापाली में चक्का जाम किया गया है जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर मुख्य मार्ग कों बाधित किए है जिससे आवागमन बाधित हो गया है। ग्रामीणों की कई मांगे है जो वह सरकार से अपनी मांगों कों पूरा करवाना चाह रहे हैं जिस कारण आज चक्कजाम किया गया है। 20 दिन पुर्व शासन प्रशासन कों जानकारी देने के बाद भी समस्या अभी भी ज्यों का त्यों बना हुआ है। इसलिए गो.ग.पा. आज दिनांक 09.10.2025 को ग्रामीणों के समर्थन में आर्थिक नाकेबंदी के माध्यम से निराकरण चाहती है।इनकी मांगों में मुख्य रूप से

