धरमजयगढ़ कॉलोनी वार्ड क्रमांक 1 की पार्षद मीतू भद्र की लापरवाही का नतीजा झेल रहें स्कूली बच्चें….
धरमजयगढ़ कॉलोनी वार्ड क्रमांक 1 से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है यहां मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के कैंप्स और उसे के किनारे स्थित शासकीय विद्यालय में गंदगी का आलम यह है की यहां के बच्चों को मज़बूरी में उसी खेल मैदान का उपयोग करना पड रहा है जिसमें प्लास्टिक और कचरे की भरमार है। जानकारी बता दे की इसी कैंप्स में गणेश पूजा का कार्यक्रम आयोजन किया गया था जिसके बाद अबतक कचरे ज्यों के त्यों फैले पड़े है। जिसपर अबतक वार्ड पार्षद मीतू भद्र का ध्यान नहीं जा रहा है।

कॉलोनी की जनता ने बड़े ही उमीदो से वार्ड पार्षद के लिए मीतू भद्र को जिताया था कि उनके वार्ड का विकास हो सके लेकिन अब उनकी निष्क्रियता के कारण लोगों का उनपर से विश्वास उठता जा रहा है। वही जबसे मीतू भद्र पार्षद बनी है तबसे लेकर अबतक उन्होंने वार्ड के हित में क्या कार्य किया है यह कोई ठीक से नहीं बता पा रहा…

अन्य वार्डो का हाल देखने के लिए हमारे साथ बने रहें