गिरफ्तारी के डर से बदले जा रहें गमछे, बस्ते हो रहें पैक, अग्रिम जमानत की चल रही तैयारी, जल्द होंगी राशन दुकान संचालकों पर बड़ी कार्यवाही…?
राशन दुकान संचालक पर FIR से राशन डिलरों में दहशत का महौल, घपला करने वालों का लिस्ट तैयार, जल्द होंगी और बड़ी कार्यवाही :-सूत्र

धरमजयगढ़ में बीते दिनों कापू बंधनपुर और लिप्ति के राशन डीलर के जेल जाने से राशन डिलरों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। धरमजयगढ़ एक ऐसा जगह है जहा अगर सभी उचित मूल्य की दुकान से अगर घोटाले ना करने वाले दुकानों को देखा जाए तो भूसे के ढ़ेर में सुई खोजने जैसा कार्य होगा वही अब ज़ब कार्यवाही शुरू हुई हैं तब राशन दुकान संचालकों में हड़कंप मच गया है।
*बस्ता हो गया पैक *
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जबसे गिरफ़्तारी हुई है तबसे जबसे कई राशन डीलर ऐसे है जिन्होंने अपने आप की कल्पना लिस्ट में होने की कर ली है और बस इंतजार के रहें हैं तो सिर्फ FIR होने का जैसे ही उन्हें सुचना मिलेगी वह तुरंत फुर्र हो जाएंगे जिसकी तैयारी कर ली गई हैं
*गिरफ़्तारी के डर से बदले जा रहें गमछे*
जबसे धरमजयगढ़ में कार्यवाही होनी शुरू हुई हैं तबसे अपनी टोपी बचाने के लिए कई ऐसे लोंग हैं जो सत्ता का रुख देखकर गमछा बदल चुके हैं और कई ऐसे लोंग हैं जो गमछा बदलने की फिराक में हैं।
*अग्रिम जमानत की चल रही तैयारी*
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई ऐसे राशन डीलर है जिनको लग रहा अगला नंबर उनका हैं और वह गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत की तैयारी में जुट गए है।
*जल्द होंगी बड़ी कार्यवाही*
अधिकारीयों से बात करने पर ऐसा लग रहा मानों जल्द वह बड़े पैमाने पर कार्यवाही करने की तैयारी कर रहें हैं। मिल रहें आकड़ें के अनुसार लगभग 10-12 राशन दुकान संचालक ऐसे हैं जो मुख्य रूप से अधिकारीयों के सूची में शामिल है। यह आकड़ा धीरे-धीरे और बढ़ाया जा रहा है। वही जिन लोगों ने अपने दुकान में राशन की भरपाई नहीं की है उनका नाम खोजकर इसमें शामिल किया जा रहा है।
अब सवाल यह खड़ा होता है की क्या गमछा बदलने से पार्टी उन्हें बचाएगी….?