डी. डी. सी प्रत्याशी पूर्णिमा लालासिंह बैगा का क्षेत्र में धुआँधार प्रचार , जनता का मिल रहा समर्थन

जिला पंचायत क्षेत्र धरमजयगढ़ 02 से डी. डी. सी प्रत्याशी पूर्णिमा लाला सिंह बैगा को क्षेत्र में अपार जन समर्थन मिलता दिख रहा है। आज उन्होंने खड़गांव में ग्रामीणों का सम्बोधन किया और जनता से वोट की मांग की, ग्रामीणों का कहना है कि साफ छवि वाली पूर्णिमा बैगा से उन्हें बहुत ज्यादा उम्मीद है। और उन्हें पूरा भरोषा है कि जीतने के बाद वह विकास को प्राथमिकता देगी इसके लिए पूरे क्षेत्र की जनता आज उनका समर्थन कर रही है।
वही पूर्णिमा ने बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लेकर उनसे सेवा करने देने के मौक़े की मांग की जिसमें वह क्षेत्र की मुलभुत समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा की वह सभी समस्याओं का निपटारा करेगी। जनता की मांग को देखते हुए ही भाजपा पार्टी ने उन्हें मौका दिया है। वही पूर्णिमा बैगा का कहना है की जनता जिस प्रकार उनका समर्थन कर रही है वह उनके उमीदो पर खरा उतरेगी, और विकास को प्रथमिकता देंगी
