Latest News

लक्ष्मीपुर में सरपंच प्रत्याशी जीवाकिम तिर्की की बढ़ती लोकप्रियता, जनता का मिल रहा समर्थन

धरमजयगढ। लक्ष्मीपुर में ग्राम पंचायत में सरपंच पद के चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस चुनावी माहौल में जीवाकिम तिर्की की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

1000149341

जनसंपर्क और विकास के वादों के साथ वे ग्रामीणों के बीच अपनी मजबूत पकड़ बना रही हैं।*जनसमर्थन में जबरदस्त इजाफा*आपको बता दें,गांव के विभिन्न वार्डों में जीवाकिम तिर्की के समर्थन में लोगों का रुझान तेजी से बढ़ा है। ग्रामीणों का मानना है कि जीवाकिम तिर्की एक सशक्त और ईमानदार नेता के रूप में उभरी हैं, जो गांव के विकास के लिए समर्पित हैं। उन्होंने घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है, जिससे वे हर वर्ग तक अपनी बात पहुंचाने में सफल हो रही हैं।*प्रत्याशियों में कड़ी टक्कर, लेकिन बढ़त बरकरार*इस चुनाव में अन्य प्रत्याशी भी अपनी ताकत झोंक रहे हैं, लेकिन जीवाकिम तिर्की की बढ़ती लोकप्रियता ने उन्हें बढ़त दिला दी है। उनकी सादगी, मिलनसार स्वभाव और जनसेवा के प्रति ईमानदारी ने जनता के बीच उन्हें एक मजबूत उम्मीदवार बना दिया है।

1000149347

*समर्थकों में जोश, जीत की उम्मीद मजबूत*बता दें,गांव में जीवाकिम तिर्की के समर्थन में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी काफी बढ़ी है। उनके चुनावी जनसभाओं में भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि वे जीत की ओर मजबूती से अग्रसर हैं। चुनाव परिणाम क्या होगा, यह तो मतदान के बाद ही स्पष्ट होगा, लेकिन जिस तरह से जीवाकिम तिर्की को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है, उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत में उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है।

Mukesh Mourya

मुकेश मौर्य (संपादक) ग्रामीण न्यूज़ 24 , पता - रायगढ़ , छत्तीसगढ़ मो . +919752981420

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

style=
Back to top button