अचार संहिता का दीनदहाड़े उलंघन, डीडीसी चुनाव छाल क्षेत्र क्रमांक 15 का प्रत्याशी उड़ा रहा नियमों की धज्जियाँ

त्रि-स्तरीय चुनाव को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है जिसमें कई नियमों का उल्लेख किया गया है। इन नियमों का कड़ाई से पालन हों इसके लिए सुनिश्चित किया गया है कि प्रशाशन इसका सख़्ती से पालन करने को जिम्मेदार बने। पर इन सभी बातो पर ध्यान ना देकर छाल क्षेत्र क्रमांक 15 डीडीसी प्रत्याशी रजनी राठिया द्वारा नियम का उलंघन दिन दहाड़े किया जा रहा है। मामला 13 फरवरी के दिन का है ज़ब रजनी राठिया का प्रचार-प्रसार वाहन cg 13 au 9806 पर डीजे बांध किया जा रहा था जो साफ-साफ नियमों का उलंघन करता दिखाई पड रहा है।

शासन द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है जिसमें बताया गया है की लाउडस्पीकर का उपयोग नियम अनुसार किया जाना है जिसमें डीजे पर प्रतिबन्ध लगाया गया है।
*क्या कहते है चुनाव निर्वाचन अधिकारी*
ज़ब इस सम्बन्ध में चुनाव निर्वाचन अधिकारी भोज कुमार डहरिया से बात की गई तब उन्हेंने कार्यवाही का आस्वाशन दिया है।