जबगा, बलपेदा समेत राशन दुकान (धरमजयगढ़ क्षेत्र में) चलाने के इच्छुक के लिए सुनहरा अवसर

धरमजयगढ़ में राशन दुकानों के संचालन के लिए इस्तहार जारी किया गया है जिसमें 4 दुकाने शामिल है। कुछ महीनों पहले यहां 36 राशन दुकानों के आबाँटन के लिए आवेदन मांगवाए गए थे जिसके बाद अब 4 अन्य दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। जिसमें ग्राम पंचायत सकरलिया, ग्राम पंचायत शाहपुर, ग्राम पंचायत जबगा, बलपेदा के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन में जानकारी लिखी गई है कि संचालक द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 16 की कंडिकाओं का उल्लंघन किये जाने के कारण उचित मूल्य दुकान संचालन संबंधी प्राधिकार पत्र को निरस्त कर दिया गया है। जिसके कारण शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु रिक्त है।अतः संबंधित आ० जा० सेवा सहकारी समिति / स्थानीय ग्राम पंचायत अथवा कार्यशील ऐसे महिला स्व सहायता समूह व अन्य सहकारी समितियाँ जो छ०ग० सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 के अधीन पंजीकृत तीन माह पुराना हो। दुकान संचालन हेतु अपना आवेदन पत्र दिनाँक 31/08/2025 तक इस कार्यालय में समूह अथवा समिति के प्रस्ताव की प्रतिलिपि एवं बैंक खाता पास बुक की जमा राशि की प्रति, पंजीयन प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति सहित प्रस्तुत कर सकते हैं।

निर्धारित दिनाँक 31/08/2020 तक प्राप्त आवेदन पत्र पर ही विचार किया जावेगा। नियत दिनाँक के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।