Latest News
Trending
स्कूल में तैनात भृत्य का शराब सेवन और झड़प का वीडियो वायरल, छाल स्कूली बच्चों ने लिखी शिकायत….बच्चें ना देखे वीडियो….
छाल स्कूल से बड़ी ही अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है यहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल छाल में भृत्य पद पर तैनात प्रकाश साहू के खिलाफ छात्रों ने लिखित शिकायत की है। वही छात्रों ने जिस मामले को लेकर शिकायत लिखी है वह शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है। छात्रों ने यह शिकायत कलेक्टर के नाम लिखी है और भृत्य पर कार्यवाही की मांग की है। हैरानी की बात तो यह है कि छात्रों ने यह आरोप तथाकथित नहीं लगाया है बल्कि इस मामले से सम्बंधित वीडियो में सामने आया है जिसमें भृत्य कुछ बाहरी लोगों के साथ शाला परिसर के पास नशीली चीजों के साथ दिखाई पड़ रहें हैं और बच्चों के साथ गाली गलौच करते दिखाई पड़ रहें हैं, वीडिओ में आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग है तो कृपया वीडियो बच्चें ना देखे…. 👇

