जलजीवन मिशन के 9 ठेकेदार होंगे ब्लैकलिस्ट, हर महीने होगी समीक्षा

रायगढ़ कलेक्टर ने लचर काम-काज के चलते 9 ठेकेदारों के टेंडर निरस्त कर ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए है उन्होंने कहा कि जिस भी ठेकेदार ने उसके हिस्से का काम अधूरे में ही रोक दिया है, या काम अत्यंत धीमा उसका टेंडर तत्काल निरस्त करते हुए ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। जल जीवन मिशन में ढिलाई वाला रवैय्या कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल जीवन मिशन के कार्यों में प्रोजेक्ट्स की पूर्णता और हैंडओवर को लेकर कलेक्टर पूरी बैठक के दौरान सख्त दिखे। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों को सिविल वर्क के साथ नल कनेक्शन विस्तार का काम जल्द से जल्द पूरा करना है। जहां टंकियां अधूरी हैं वे भी बिना देरी किए पूरे करने हैं। आज ठेकेदार कार्य पूर्णता की जो तारीख बताएंगे उसके अनुसार उनके कामों का भौतिक सत्यापन होगा और हर महीने बैठक में वास्तविक प्रगति का मूल्यांकन किया जाएगा। उन्होंने ठेकेदारों के साथ पीएचई के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि काम में ढिलाई और लापरवाही नहीं चलेगी।
*इन ठेकेदारों के खिलाफ लिया गया एक्शन*
समीक्षा बैठक के दौरान कमजोर प्रगति और फील्ड पर काम बंद पाए जाने को कलेक्टर ने काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने ऐसे सभी ठेकेदारों के टेंडर तत्काल निरस्त करते हुए उन्हें ब्लैकलिस्ट करने के लिए पत्र राज्य शासन को भेजने के निर्देश दिए। इनमें मे.गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी, में. जितेश्वर साहू, में. अजय सेल्स, में. मुकुल मन्नत कंस्ट्रक्शन, में. आशीष ट्रेडर्स एंड कंस्ट्रक्शन रायगढ़, दुर्गेश चंद्रा, में. हरिकृष्णा कंस्ट्रक्शन, में हीरादेवी जांजगीर चांपा, में. के. पी. राठौर जांजगीर-चांपा के नाम शामिल हैं।
*भौतिक सत्यापन में यदि काम पूरा तो करवाएं हैंडओवर*
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने कई स्थानों पर काम पूरा होने के बाद हैंडओवर नहीं होने के कारणों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सीईओ जनपद और विभागीय अधिकारियों की संयुक्त टीम कार्यस्थल पर जाकर भौतिक सत्यापन करें। टेंडर के अनुसार यदि काम पूरा कर लिया गया है तो पंचायतों को हैंडओवर की प्रक्रिया अविलंब पूरी की जाए, इसमें अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए।
*फील्ड पर आ रही समस्याओं पर लिया संज्ञान, अधिकारियों से कहा दूर करें दिक्कत*
फील्ड पर आ रही समस्याओं पर भी चर्चा की गई। कुछ जगहों पर स्त्रोत की समस्या सामने आने पर कलेक्टर ने कहा कि विभाग वहां बोर के माध्यम से जलापूर्ति के लिए स्त्रोत की व्यवस्था की जाए। सोलर विलेज स्कीम योजनाओं में क्रेडा के हिस्से का काम जल्द पूरा करने के लिए कहा गया। ताकि फंक्शनल नल कनेक्शन विस्तार का काम पूरा कर हैंडओवर किया जा सके। वहीं एक ही स्थान पर सिंगल और मल्टी विलेज स्कीम में पाइप लाइन बिछाने के लिए दो बार खुदाई की नौबत बिल्कुल नहीं आए इसके लिए दोनों योजनाओं के ठेकेदारों को आपसी समन्वय के साथ एक बार में काम पूरा करने के निर्देश दिए गए। कई स्थानों पर बिजली कनेक्शन नहीं लग पाने की बात सामने आई, इस पर सीएसपीडीसीएल के अधिकारियों को तत्काल इस पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।
समाचार चलने के बाद धसी सडक पर डल रही गिट्टी युक्त मटेरियल…