Latest News
फिर एक युवक हुआ दुर्घटना का शिकार, आखिर किसकी गलती से धरमजयगढ़ के लोंग हो रहें दुर्घटना का शिकार…?

धरमजयगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां धरमजयगढ़ कॉलोनी में दुलियामुड़ा का एक युवक दुर्घटना का शिकार हो गया है। जबसे सडक निर्माण हुआ है तबसे कई लोंग दुर्घटना का शिकार हो रहें हैं जिससे सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है की आखिर ऐसा क्या कारण है जो लोंग दुर्घटना का शिकार हो रहें हैं, क्या सडक पर गाड़ियां तेज दौड़ रही हैं अगर यह कारण हैं तो गति नियंत्रण के लिए सम्बंधित विभाग ने क्या प्रयास किया है यह क्षेत्र के लोगों का प्रश्न है
फिलहाल धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा घायल को प्राथमिक उपचार के लिए धरमजयगढ़ हॉस्पिटल लें गई है
अबतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है बताया जा रहा है कि बाईक सवार का हाथ और पांव की हड्डियां टूटी है वही ट्रेलर वाहन टक्कर के बाद घर के आंगन में घुसा साथ ही मौके से ड्राइवर फरार है