37 गावों में राशन दुकानों में भर्ती पर धरमजयगढ़ एसडीएम धनराज मरकाम ने क्या कहा देखे वीडियो….
धरमजयगढ़ के 37 राशन दुकानों के संचालन के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन पत्र मांगवाएं गए है जिसमें इच्छुक समिति आवेदन भर अपने ग्राम पंचायत में राशन दुकान का संचालन कर सकते हैं। वही इस मामले पर धरमजयगढ़ एसडीएम धनराज मरकाम ने आवेदन भरने वालों के लिए जानकारी दी है और 37 राशन दुकानों में नई भर्ती क्यों किया जा रहा इसका कारण बताया है। एसडीएम का कहना है की उनका प्रयास रहेगा की पहले जैसे कही अन्य जगह के लोंग अन्य जगह पर जाकर राशन वितरण किया करते थे इस पद्धति को समाप्त कर उसी ग्राम पंचायत के व्यक्ति द्वारा राशन दुकान का संचालन करवाया जाएगा एवं राशन डीलर भी ग्राम पंचायत से बनाया जाएगा। वही अब सुप्रीम कोर्ट के नियम का पूर्ण रूप से पालन करवाया जाएगा, शासन के नियम अनुसार प्रत्येक महीने के पूरे 30-31 दिनों तक शासकीय उचित मूल्य की दुकान में जो डीलर राशन बाटने का कार्य कर रहें हैं वह दुकान खोलकर ग्रामीणों को राशन वितरण करेंगे। ताकि ग्रामीणों को राशन के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर ना होना पड़े।