जनपद क्षेत्र के दौरे पर निकले जनपद उपाध्यक्ष, ग्रामीणों की समस्या का कर रहें निराकरण

जनपद क्षेत्र के दौरे पर निकले जनपद उपाध्यक्ष, ग्रामीणों की समस्या का कर रहें निराकरण धरमजयगढ़ जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष शिशु-शशि आज शुबह अपने बीडीसी क्षेत्र ओंगना पहुंच जनता की समस्याओं से रूबरू हुए, जिसके बाद गांव के लोंगों ने उपाध्यक्ष के पास पहुंच अपनी सभी समस्याओं की जर्चा की साथ ही उसके निपटारा करने की भी मांग की गई। बता दे की वर्तमान में जनपद उपाध्यक्ष शिशु-शशि क्षेत्र क्रमांक 11 बायसी कॉलोनी से बीडीसी है और ओंगना ग्राम पंचायत उनके बीडीसी क्षेत्र में ही आता है जिस कारण उन्होंने सुबह ओंगना पहुंच लोगों से उनका हाल चाल जाना। ग्राम पंचायत के लोगों ने अपनी समयस्याओं को सामने रखा जिसमें गर्मी को देखते हुए पेयजल की समस्या सबसे प्रमुख थी, लोगों का कहना था की गर्मी के कारण पेयजल की भारी कमी हो रही है जिसके बाद उपाध्यक्ष ने तत्काल समस्या का निपटारा का अश्वासन दिया।

कुछ ग्रामीणों ने बताया की ट्रांसफार्मर के कारण क्षेत्र में बिजली की समस्या उत्पन्न हो रही है जिसके बाद उपाध्यक्ष ने तत्काल बिजली विभाग में फ़ोन लगाकर समस्या का निपटारा करना चाहा भंडारीमुड़ा के लोगों ने बताया की उन्हें राशन लेने के लिए कई किलोमीटर दूर ओंगना ग्राम पंचायत आना पड़ता है जिसमें उन्हें समस्या होती है वही दोनों गांव के बीच कच्ची सडक होने के कारण आने जाने में दिक्कत हो रही है

जिसके बाद उपाध्यक्ष ने अश्वासन दिया है कि वह भंडारीमुड़ा के लिए अलग से राशन वितरण करने खाद्य अधिकारी को कहेँगे। वही अन्य कई समस्याओं का भी उपाध्यक्ष द्वारा तत्काल निपटारा किया गया। साथ ही उपाध्यक्ष जल्द ही अपने बीडीसी क्षेत्र के अन्य ग्राम पंचायत का भी दौरा करेंगे साथ ही धरमजयगढ़ क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों का भी दौरा जल्द किया जाएगा।
