सचिव ने तोड़ा गरीब ग्रामीण का छज्जा, पंचयात सचिव करवा रहा शासकीय भूमि पर निर्माण,ग्रामीण ने मिडिया के सामने लगाया आरोप, क्या है सच्चाई..?

धरमजयगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत बर्तापाली से जबरन गरीब ग्रमीण के घर का छज्जा तोड़ मकान निर्माण कराने का मामला सामने आया है। ग्रामीण उदल साय राठिया ने बताया की उसका घर के किनारे शासकीय भूमि है जिसपर नागदरहा सचिव कल्याण सिंह निवासी बर्तापाली द्वारा मकान निर्माण करवाया जा रहा है।
जब मकान निर्माण को लेकर वह सचिव से बात किया तब कुछ दूरी से निर्माण करने का अश्वासन तो मिला पर सचिव अपनी मनमानी करते हुए ग्रामीण का छज्जा तोड दीवार उठा दिए, जिससे ग्रामीण को भारी नुक्सान हो गया। ग्रामीण के बताए अनुसार जिस भूमि पर सचिव द्वारा मकान निर्माण करवाया जा रहा वह शासकीय भूमि है और बिना कुछ दस्तावेज होने के कारण भवन निर्माण कार्य किया जा रहा। जब उसने जमीन नपवाकर निर्माण करवाने को कहा तब सचिव ने उसकी बात नहीं सुनी। अगर ग्रामीण की बात सच निकलती है तब यह प्रश्न खड़ा होता है कि क्या शासकीय कर्मचारी को यह अधिकार है की वह शासकीय भूमि पर निर्माण कार्य करवा सके, कही ऐसा तो नहीं की शासकीय कर्मचारी होने का फायदा उठाकर बिना किसी डर के ऐसा कृत्य किया जा रहा है। फिलहाल जांच में ही मामले के सच्चाई का पता चल सकेगा की वास्तविकता क्या है। अगर प्रथम दृश्य से देखा जाए तब जो दीवार खड़ी की जा रही वह सीधी रेखा में नहीं है

उससे प्रतित हो रहा है कि जान बुझ कर कब्ज़ा करने की नियत से ग्रामीण के छज्जे तरफ दीवार घुसाया गया है जिससे अधिक भूमि पर कब्ज़ा किया जा सके। अब देखना यह है की क्या मामले में जांच होती है या नहीं। और अगर जांच में सचिव दोषी पाए जाते है तब उनपर क्या कार्यवाही होती है..?
*वही मामले के वास्तविक की जानकारी लेने के लिए जब सचिव कल्याण सिंह और क्षेत्र के पटवारी से फ़ोन के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की गई तब कई बार कॉल करने पर किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया*