नंबर सेव रहेगा तो फ़ोन उठाऊंगा यह कहना है पीडब्लूड़ी एसडीओ का,चक्काजाम में पीडब्लूडी एसडीओ को जनता के सामने रजनी राठिया ने लगयी जमकर फटकार
सडक समस्या को लेकर धरमजयगढ़-खरसिया मुख्यमार्ग पर ग्रामीणों ने चक्का जाम किया किया था आए दिन सडक पर उड़ती धूल और सडक के गड्ढे के कारण राहगीर और ग्रामीण परेशान हो रहे थे जिसके चलते सड़क बन सके इसी लिए उन्होंने 3 दिन तक चक्का जाम किया। ज़ब ग्रामीणों से बात करने धरमजयगढ़ एसडीएम घनराज मरकाम, तहसीलदार भोज डहरिया और खरसिया पीडब्लूडी एसडीओ बिंद्रा प्रसाद आए तब हो रही बातचीत के बीच लोकप्रिय जनप्रतिनिधि रजनी राठिया पीडब्लूडी एसडीओ को जनता के सामने खूब डांट-फटकार लगायी है। उनका कहना है की ज़ब ज़ब वह सडक की समस्या को लेकर पीडब्लूडी एसडीओ को फोन करती थी तब वह कॉल रिसीव नहीं करते थे वही कई बार कॉल करने के बाद पीडब्लूडी एसडीओ ने उनका नंबर ब्लॉक लिस्ट में डॉल दिया था। यह मामले को लेकर भरी भीड़ में पीडब्लूडी एसडीओ छुप चाप बैठे रहे और अपनी सफाई प्रस्तुत करते रहे पर उनकी सफाई में कोई तथ्य नज़र नहीं आ रहे थे। उन्होंने साफ शब्दो में कह दिया की नंबर सेव रहेगा तो उठाऊंगा पूरे कार्यक्रम में पीडब्लूडी एसडीओ के रवैये को देखकर ऐसा लग रहा था मानो उन्हें सडक समस्या से कोई लेना देना नहीं है। वही अगर कोई जनता अपनी समस्या को लेकर अगर एसडीओ को फ़ोन करें और उनका नंबर एसडीओ के पास सेव ना हो तब क्या वह फ़ोन नहीं उठाएंगे, इससे साफ पता चलता है की वह जनता की सेवा करने में कोई रूचि नहीं रखते वही रजनी राठिया के बेबाक़ अंदाज से ग्रामीण संतुष्ट नज़र आए।