छाल थाना से सटे नवापारा प्रतिबंधित मार्ग पर ट्रेलर हुआ अनियंत्रित, टला हादसा

छाल:- छाल से नवापारा मार्ग को बड़ी वाहनों के लिए प्रतिबंधित किया गया है परंतु आए दिन इस मार्ग में बड़ी बड़ी गाड़ियां फर्राटे भरते नजर आते हैं, प्रतिबंधित होने के बावजूद इस रोड में बड़ी गाड़ियां चलना शासन-प्रशासन के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है। वही इस सडक में गाड़ियों के चलने से और चालकों के लापरवाही पूर्वक गाडी चलाने से हमेशा लोगों के बीच दुर्घटना का खतरा बना रहता है और कई बार सड़क दुर्घटना जैसे हालात बन भी जाते हैं lआज सुबह 09 बजे छाल से नवापारा मार्ग पर ट्रेलर क्रमांक CG15AC4398 का चालक ट्रेलर वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए भीड़ भाड़ वाले एरिया में एक फल दुकान के पास एकाएक घुसा दिया जहां पर खड़े अन्य लोग बाल बाल बचे,

हालाकि इस घटना से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है l वहाँ उपस्थित लोगों ने छाल थाना में सूचना दी जिस पर तत्काल छाल पुलिस मौके पर पहुंचकर वाहन एवं वाहन चालक को थाना ले गई आपको बता दें कि छाल नवापारा मार्ग को बड़ी वाहनों के लिए प्रतिबंधित किया गया है परंतु कार्यवाही के अभाव में दिनोंदिन इनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और बेखौफ होकर प्रतिबंधित मार्ग से गुजर रहे l इस घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है, वही ग्रामीणों का कहना है की थाना से सटे मार्ग पर अगर इस प्रकार नियमों को तार-तार किया जा रहा तब अन्य जगहों पर क्या हालात होंगे..?