Latest News
आज शाम 8 बजे तक फ्लोरा मैक्स कंपनी में पैसा लगाने वाले अपना बयान दर्ज करवाए :- थाना प्रभारी धरमजयगढ़


नगर के सभी गणमान्य एवं थाना धर्मजयगढ़ क्षेत्र के आसपास के सभी ग्रामों में यदि कोई फ्लोरा मैक्स कंपनी से जुड़े हुए लोग हैं या कोई रसीद पावती या बैंक से लोन लिए हैं लोन लेकर फ्लोरा मैक्स में लगाए हैं या कहीं से भी अपना रुपए खर्च कर कंपनी में लगाए हैं तो थाना धरमजयगढ़ में आकर आज दिनांक 19 /1 /25 को रात्रि 8:00 बजे तक अपना कथन दर्ज अवश्य करा लेवे सूचित किया जाता है ll