धरमजयगढ़ में राशन दुकान पर लगातार कार्यवाही के बाद फ़ूड इंस्पेक्टर मनोज सारथी के साथ क्या हुआ देखे….??

धरमजयगढ़ में बीते कई सालों से लगभग सभी दुकानों में राशन घोटाले का मामला सामने आ रहा है जिसपर अब तक किसी अधिकारी की कार्यवाही समझ से परे थी पर जबसे खाद्य निरीक्षक मनोज सारथी और सुधा चौहान की जोड़ी बनी तबसे हाल ही के कुछ महीने देखे जाए तब ग्रामीणों को राशन नहीं देने के मामले में दुकान संचालकों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई, कार्यवाही इतनी अधिक मात्रा में हुई की हाल में में कार्यवाही करते हुए कई राशन दुकाने सस्पेंड तक हो गई वही कार्यवाही का ही नतीजा है कि लोंग खाद्य इंस्पेक्टर और अनुविभागीय अधिकारी से मानो प्रतिदिन अपने गांव में राशन घोटाले में मामलों को लेकर पहुंच रहे है।

इसी बीच खबर सामने आई है कि खाद्य निरीक्षक की कार्यवाही को देखते हुए उनका प्रमोशन कर दिया गया है। प्रमोशन आदेश में साफ साफ लिखा गया है की अब उन्हें खाद्य निरीक्षक से प्रमोशन देकर सहायक खाद्य अधिकारी बनाया जा रहा है जिससे अब यह बात साफ हो गई है कि अब धरमजयगढ़ में मामलों पर उच्च स्तरीय जांच भी होंगी इसी के साथ ऐसे मामलों पर अब और ताबड़तोड़ कार्यवाही होंगी।