style=
style=
Latest News

शासकीय तृतीय वर्ग के कर्मचारियों ने धरमजयगढ़ एसडीएम को सौंपा अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन

1000088452

छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संथ के बैनर तले धरमजयगढ़ शाखा के कर्मचारियों अधिकारीयों ने ज्ञापन सौंपा है। केंद्र के कर्मचारियों और पेशनरों को की महंगाई भत्ता के बराबर राज्य के कर्मचारियों को मिले इसके लिए आज राज्य के तृतीय वर्ग के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल को अपनी कई मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इनका मांग है कि 

केन्द्र के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को वर्तमान में 53% महगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है जबकि राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है। फलस्वरूप केन्द्र सरकार द्वारा जारी आदेश दिनांक से महंगाई भत्ता में 3 प्रतिशत की वृद्धि की जाये।

केन्द्रीय कर्मधारियों एवं अविभाजित मध्यप्रदेश की भांति छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को भी 240 दिन के स्थान पर 300 दिन का अवकाश नगदीकरण आदेश जारी किया जाये।

शिक्षक/लिपिक सहित विभिन्न संवगों के वेतन विसंगति दूर करने हेतु गठित समिति का प्रतिवेदन यथाशीघ्र सार्वजनिक किया जाये।

सभी संवगों के लंबित पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु निर्देश जारी किया जाये।

संविदा, दैनिक, अनियमित कर्ममारियों को रिक्त पदों पर नियमित किया जाये 

शासन द्वारा श्रम सम्मान निधि का भुगतान आदेश पुनश्व सभी विभागों को प्रदाय करने हेतु निर्देशित किया जाये।

प्रदेश के सभी संवर्गों के अधिकारी/कर्मचारियों को सेवाकाल में चार स्तरीय वेतनमान संबंधी आदेश शीघ्र जारी किया जाये।

मध्यप्रदेश की भांति सेवा सुरक्षा सुनिश्चित किया जाये।

अनुकम्पा नियुक्ति से आये लिपिकों हेतु पूर्व की भांति कार्यालय प्रमुख/विभागाध्यक्ष एवं अन्य तकनीकी संस्थानों को कौशल परीक्षा हेतु अधिकृत किया जाये, क्योंकि वर्तमान व्यवस्था जटिल एवं सामान्य लोगों के होने के कारण परीक्षा आयोजित नहीं हो पा रही है।

सभी विभागों के आकस्मिक निधि से नियमित सेवा निवृत्त कर्मचारियों को अवकाश नगदीकरण दिये जाने संबंधी आदेश सामान्य प्रशासन विभाग से जारी किया जाये, ताकि कर्मचारी को बार-बार माननीय न्यायालय के शरण में जाना न पड़े।

संघों को अविभाजित माध्यप्रदेश की भांति स्थाई जारी किया जावे।

अनुकम्पा नियुक्ति हेतु स्वीकृत पद का 10 प्रतिशत का नियम पुनः एक बार शिथिल किया जाए 

जिले के स्थानीय मांग..

कार्यक्रम में अजीत कुमार नायक (जिला सचिव ) राजेश कुम्भकार (ब्लॉक सचिव) रामचरण साहू, विजय विश्वकर्मा (कार्यकारी अध्यक्ष) विजय गभेल (संरक्षक )बृजेश द्विवेदी, विजय गुप्ता, सपन मंडल, संतोष पटेल, के के नायक, भूषण प्रधान, महेन्द्र पटेल, आशीष अग्रवाल,देवेंद्र पटेल, शिवजी आदि मौजूद रहे 

1000088457

Mukesh Mourya

मुकेश मौर्य (संपादक) ग्रामीण न्यूज़ 24 , पता - रायगढ़ , छत्तीसगढ़ मो . +919752981420

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button