ग्रामीण सडक समस्या से है परेशान, छोटी सी समस्या नहीं निपटा पा रहें सरपंच-उपसरपंच…..

धरमजयगढ़ के कई ग्राम पंचायत का हाल इतना खराब है कि उस ग्राम पंचायत के लोंग मानों नरकीय जीवन जीने को मजबूर हो। ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव अपनी कर्मभूमि पर ध्यान नहीं दे रहे जिसका खामियाजा ग्रामीण भुगत रहें हैं। इसी कड़ी में अगर देखा जाए तो बायसी कॉलोनी अपने आप में अलग स्थान बनाएं खड़ा है। यह हम नहीं कह रहें हैं यह कहना है प्रेमनगर के ग्रामीणों का। तस्वीर में देखिए कि सीसी रोड कैसे पानी के बहाव में बह जा रहा है। वैसे पानी का बहाव तो बड़ी बड़ी चीजों को बहाकर लें जाता है पर यह कथन तब मामूली लगती हो ज़ब नदी नाले और पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश हो। पर इसके विपरीत स्थिति ग्राम पंचयात बायसी कॉलोनी के ग्राम प्रेमनगर में दिखाई पड़ रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि सडक पर मामूली पानी और कुछ खेतो के पानी के बहाव से कॉलोनी के बीच का सीसी रोड धस गया और ग्रामीण आवागमन को परेशान हो गए।

सोचने की बात तो यह है कि गांव में पिछले कई दिनों से ऐसे हालात है जिसपर लगातार लम्बे समय से उसी परिवार से सरपंच पद पर कब्ज़ा कर बैठे वर्तमान सरपंच बिंदु भोय भी ध्यान नहीं दे रही हैं। उससे पहले कार्यकाल में मदन भोय सरपंच रह चुके हैं। जिसके बाद भी एक परिवार में इतने लम्बे कार्यकाल होते हुए भी आज प्रेमनगर के ग्रामीण सडक समस्या से जूझ रहें हैं। और सरपंच अस्थायी व्यवस्था भी नहीं बना पा रहें, जिससे गांव की जनता सरपंच के प्रति नाराज़ नज़र आ रही है। जनता द्वारा चुनाव करके सरपंच को कार्यभार सौंपा जाता है अगर यही जनप्रतिनिधि अपनी आँखें मुंद बैठ जायेगे तो कैसे गांव का विकास होगा।