धरमजयगढ़ में बिजली की समस्या लेकर किसानों के साथ बिजली ऑफिस पहुंचे जनपद उपाध्यक्ष शिशु-शशि
धरमजयगढ़ के क्षेत्र में आए दिन बिजली की समस्या से यहां के किसान परेशान हो रहे हैं। पर अब तक उनकी समस्याओं का निपटारा नहीं हो सका है, इससे पहले भी कई बार क्षेत्र के किसानों ने बिजली की समस्या को लेकर बिजली विभाग का घेराव और चक्काजाम तक किया है जिसके बाद भी उनकी समस्याओं का अब तक कोई निपटारा नहीं हो सका है वही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष शिशु-शशि का कहना है की वह किसानों के हक के लिए सदैव उनके साथ खड़े है और किसानों की समस्या उनकी समस्या है। किसानों ने बताया कि उनके खेतों में मक्का और तरबूज जैसी फसलें लगी हैं, लेकिन लो वोल्टेज के कारण पानी की सिंचाई संभव नहीं हो पा रही है, जिससे फसलें मुरझाने लगी हैं। किसानों का कहना है कि वे लोन लेकर खेती कर रहे हैं, और अगर समय पर फसलों को पानी नहीं मिला तो उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। क्षेत्र में यह समस्या पिछले कई महीनों से बनी हुई है, लेकिन अब यह और गंभीर हो गई है क्योंकि अधिक गर्मी के कारण पौधे सूखने लगे हैं किसानों ने आशंका जताई कि यदि जल्द ही बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ, तो उनकी पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी।
*क्या कहते हैं विभागीय अधिकारी*
ज़ब इस संबंध में जब सहायक यंत्री(AE) राजेंद्र कुजूर से बात की गई तो उन्होंने समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि अत्यधिक लोड बढ़ने के कारण लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हुई है, जिसे दूर करने के लिए वह कई कड़े कदम उठा रहे हैं
खड़गांव धान मंडी के घोटाले का मामला, जांच के बाद अब तक कार्यवाही मात्र नाम का…