Latest News
Trending

जनपद पंचायत सदस्य ही नहीं बल्कि हर घर का सदस्य बनना चाहती हूं – चमेली अमर लाल सिदार

चमेली अमर लाल सिदार बीडीसी प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक 08*

1000140211

धरमजयगढ। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव अब बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। और वहीं सभी प्रत्याशियों ने अपनी बहुमत पाने के लिए नगर एवं पंचायत गांव कस्बों में विकास कार्य को लेकर तरह तरह के जनताओं को लुभाने का प्रयास करने में जुट गए हैं। और वहीं हर उम्मीदवार अपने चुनाव चिन्ह को लेकर प्रचार प्रसार के साथ जीत के लिए जी तोड़ मेहनत करने में लगे हुए हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ एक ऐसा जनपद पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार का प्रचार प्रसार करने का कुछ अलग ही तरीका आमजनताओं को भा रही है। हम बात कर रहे हैं, जनपद पंचायत सदस्य (बीडीसी) सीट क्रमांक 08 के उम्मीदवार चमेली अमर लाल सिदार का जिन्होंने अपने प्रचार प्रसार में किसी तरह के लुभावने वादे नहीं कर रहे हैं, बल्कि चमेली सिदार का क्षेत्र के जनताओं से निवेदन कर रहे हैं,कि वो जनपद पंचायत सदस्य ही बल्कि हर घर के एक सदस्य बनना चाहते हैं,हर आमजनताओं के शासन से जुड़े अधिकार, विकास कार्य में हाथ बंटाना एवं क्षेत्र के समस्याओं पर खड़े होकर निदान कराने हेतु एक सहयोगी बनना चाहते हैं। आपको बता दें,चमेली सिदार उनके विद्यार्थी जीवन से ही सेवा भावना का उद्देश्य रहा है। उन्होंने विद्यार्थी जीवन के बाद सेवाभावी कार्य में जुड़कर कर लगातार कार्य किये है और वहीं आज आमजनों के हितों एवं उनके अधिकारों के लिए ही सेवा भावना के लिए जनपद पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार बने हुए हैं।और इनका इसी सरल स्वभाव व्यक्तित्व, ईमानदार शालिनता संघर्षशील नि: स्वार्थ भाव से आमजनताओं के लिए सेवा भावना से ही क्षेत्र के लोगों के दिलों में जगह बनाये हुए हैं और आज चमेली अमर लाल सिदार का बीडीसी प्रत्याशी को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। और वहीं चमेली अमर लाल सिदार बीडीसी पद के लिए जनताओं के बीच मन पसंद समाज सेवी के रूप में उभर कर सामने आ रहें हैं।इसके संबंध हमने चमेली अमर लाल सिदार से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मैं जनपद पंचायत सदस्य ही नहीं बल्कि हर घर का सदस्य बनना चाहती हूं,आगे उन्होंने कहा कि लोगों के बीच रह कर नि: स्वार्थ भाव से सेवा करना,मुलभूत सुविधाओं के हर समस्याओं को दूर करना और साथ ही क्षेत्र विकास कार्य को प्रगति लाने का अथक प्रयास करूंगी । वहीं चमेलीअमर लाल सिदार आमजनों के हितों को लेकर उनके सोच और प्रचार प्रसार का तरीका आमजनताओं के बीच मनपसंद उम्मीदवार बनकर उभर रहे हैं, और वहीं बीडीसी प्रत्याशी को लेकर क्षेत्र में चमेली अमरलाल सिदार चर्चा का विषय बने हुए हैं।

Mukesh Mourya

मुकेश मौर्य (संपादक) ग्रामीण न्यूज़ 24 , पता - रायगढ़ , छत्तीसगढ़ मो . +919752981420

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

style=
Back to top button