मवेशी तस्कर लैलूंगा में पकड़ाए, पिकअप में ले जा रहें थे चार मवेशी

थाना लैलूंगा पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए मवेशी तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार मवेशियों को मुक्त कराया है। पुलिस ने आरोपियों से एक पीकअप वाहन भी जप्त किया है, जिसकी कुल जब्ती कीमत करीब 5 लाख 75 हजार रुपये है। जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक रोहित बंजारे को पेट्रोलिंग दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि घरघोड़ा की ओर से एक पीकअप वाहन में मवेशियों को क्रूरतापूर्वक भरकर झारखंड के बूचड़खाने ले जाया जा रहा है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने शाम करीब 4 बजे ग्राम रूड़ूकेला पुल के पास घेराबंदी में सफेद रंग की महिन्द्रा पीकअप (क्रमांक UP-64-CT-0847) को रोककर जांच की, जिसमें चालक गिरवर प्रसाद यादव पिता जयन्त कुमार यादव उम्र 28 वर्ष और उसका साथी सुनील कुजूर पिता दिलीप कुजूर उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी झिक्की थाना बगीचा जिला जशपुर चार कृषक मवेशियों को ठूस-ठूसकर ले जा रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने घरघोड़ा से झारखंड बिक्री के लिए मवेशी ले जाने की बात कबूल की।