
शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है विष्णुदेव साय सरकार ने शराब प्रेमियों को बड़ी सौगात दी है इससे पहले घोषणा हुई थी की शराब की क़ीमतों में गिरावट की जाएगी। जिसके बाद पाव पर 10 रुपए और बॉटल पर 40 रुपए और उससे अधिक रुपय की कमी हुई। जिसके बाद सरकार ने शराब प्रेमियों को तोहफा देते हुए बड़ी घोषणा कर दी है जिसमें अब प्रतिव्यक्ति को शराब की 24 पाव दिया जाएगा वही उन्हें 12 अद्धा और 6 बोतल तक एक बार में दिया जा सकेगा। जैसे ही यह खबर आई सभी शराबप्रेमियों में ख़ुशी का माहौल बन गया। वही इस खबर से धरमजयगढ़ के कई लोगों में ख़ुशी देखने को मिली साथ ही कई लोंग नाराज भी हो गए ।
सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है की अब अगर 24 पाव के अंदर तक शराब कोई ले जाना चाहेगा तब उसपर किस प्रकार कार्यवाही होंगी क्युकी सरकार ने 24 पाव तक प्रति व्यक्ति शराब की छूट दी है..