Latest News
बंग समाज से क्षेत्र क्रमांक 11 के लिए 2 मजबूत दावेदार

धरमजयगढ़ के क्षेत्र क्रमांक 11 इस बार सभी पार्टियों के लिए चुनौती बनने वाली है क्युकी यहां अब तक लगभग आधे दर्जन से अधिक लोगों ने बीडीसी चुनाव लड़ने की घोषणा की हैं जिसमें बायसी और प्रेमनगर के बंग समाज से 2 उम्मीदवार अपनी तगडी दावेदारी पेश कर रहे हैं। जिसमें बायसी के उप सरपंच राम चंद्र विश्वास और प्रेमनगर के सामाजिक कार्यकर्त्ता बिरजू सरकार। इन दोनों ने बीडीसी चुनाव लड़ने के लिए भाजपा से फार्म लिए है वहीं इनकी प्रथमिकता भाजपा से चुनाव लड़ना रहेगा। समाज के लोगों का कहना है कि पार्टी अगर बंग समाज के किसी कार्यकर्त्ता को मौका देने चाहती हैं तब की स्थिति में इनमे से किसी एक को पार्टी अपने तरफ से चुनाव लाडवा सकती है जिसका परिणाम उन्हें चुनाव में अच्छा ही देखने को मिलेगा ।