अपने ही भूमि से कब्ज़ा हटाने में नाकाम साबित हो रही वन विभाग धरमजयगढ़, अधिकारीयों की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में…
धरमजयगढ़ वनमण्डल में बड़ा ही अजीबोगरीब मामला देखने को मिला हैं यहां बीते कई महीनों सी वन मंडल धरमजयगढ़ की पूरी टीम अपने ही भूमि पर हुए कब्जे को खाली नहीं करवा पा रही है। हम ऐसा इसलिए कह रहें हैं की जिस भूमि पर कब्ज़ा किया गया है वह हैं तो वन विभाग की ही भूमि जिसपर जांच भी हो चुकी हैं उसके बाद भी अभी तक उक्त भूमि पर बेजाकब्जाधारी द्वारा बॉउंड्री का निर्माण कर रखा गया है और उसे हटाया नहीं जा रहा है। मामले की जानकारी इस प्रकार है कि धरमजयगढ़ रेंज अंतर्गत लक्ष्मीपुर कक्ष क्रमांक 353 पीएफ नारंगी वन भूमि पर शेड लगाकर किया गया रसूखदार द्वारा कब्जा हटाने को लेकर 5 माह बीत जाने के बाद भी अधिकारियों के हाथ कांप रहे है।जिस जगह वन विभाग द्वारा सैकड़ों नग सागौन का प्लांटेशन किया गया गया था उस जगह मुरूम गिरकर सागौन के पौधों को दबाकर समतलीकरण कर दिया गया जिसका खबर सुर्खियों में भी रह चुका है जिसके बाद वन विभाग द्वारा मौके पर जाकर कार्य तो रुकवा गया पर अब भी उक्त जमीन से अतिक्रमण वन विभाग खाली नहीं करवा सका।वही अधिकारी इस मामले में अतिक्रमण करने वाले के ऊपर कार्यवाही करने से पीछे हटते नजर आ रहे हैं जो कही ना कही लोगों के मन में कई प्रकार के अधिकारियों के प्रति भ्रष्टाचार को लेकर संदेह जाहिर कर रहे हैं वही सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर ऐसा क्या कारण है जो वन विभाग अपनी ही भूमि अपने कब्जे में नहीं लें पा रही…?