छाल तहसील में स्थग्न आदेश के बाद भी नहीं रुक रहा बेजाकब्ज़ा भूमि में निर्माण कार्य, पटवारी ने कहा प्रकरण के बाद भी तहसीलदार ने स्टे नहीं दिया…

धरमजयगढ़ राजस्व क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है यहां छाल तहसील अंतर्गत कूड़ेकेला में शासकीय भूमि पर बेजाकब्जा कर भवन निर्माण किया जा रहा है। यह निर्माण कार्य पटवारी मुख्यालय के सामने किया जा रहा है जिसे पटवारी रोक नहीं पा रहे हैं

वही पटवारी इस निर्माण कार्य को रोकने का कोई प्रयास करते भी नहीं दिखाई दे रहे हैं। जानकारी बता दे की जबसे यह निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ हैं तबसे इसकी जानकारी छाल तहसीलदार भोजकुमार डहरिया को दी गई थी जिनके द्वारा इस निर्माण कार्य पर स्थग्न आदेश दिया गया था। पर उस स्थग्न आदेश की अवहेलना करते हुए आज भवन निर्माण में छत ढलाई की तैयारी की जा रही है। हैरानी की बात यह है की स्थग्न आदेश का पालन जिस पटवारी को करवाना चाहिए था वही पटवारी आज तमाशबीन बनकर बैठे है और उनके आँखों के सामने बेजाकब्ज़ाधारी भवन निर्माण कर रहे है इससे यह प्रतीत होता है की दाल में कुछ तो काला है।
*क्या कहते हैं पटवारी*
ज़ब इस मामले में कूड़ेकेला के पटवारी अमर केशरवानी से बात की गई तब उन्हें इस निर्माण की जानकारी थी वही उन्होंने साफ साफ कह दिया की मै लिखकर दे दिया हूं अब कार्यवाही हो ना हो मै क्या कर सकता हूं मेरा काम था लिखकर देने का मै दे दिया हूं। वही पटवारी ने कहा की इस मामले पर प्रकरण बन गया है और पेशी भी हो चुका है पर तहसीलदार भोज कुमार डहरिया द्वारा अब तक स्टे नहीं दिया गया है, वही ज़ब उनसे पुछा गया की वह शासकीय भूमि है या नहीं तब उन्होंने कहा की यह शासकीय भूमि ही है।