Latest News
दारू भट्टी के पास मिशन स्कूल के 3 बच्चों का हुआ एक्सीडेंट, बच्चें गंभीर रूप से घायल

धरमजयगढ़ के निचे पारा से बड़ी खबर सामने आ रही यही यहां मिशन स्कूल के 3 बच्चें सडक दुर्घटना का शिकार हो गए है। बताया जा रहा था की तीनों बच्चें मोटर्सयकल से स्कूल जा रहे थे तभी दारू भट्टी के पास मोड़ में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए है जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए है मिली जानकारी के अनुसार बच्चें लक्ष्मीपुर के है।