डी ए व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल धरमजयगढ़ में विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया प्रोत्साहित

कहा जाता है की बचपन की यादें हर एक मनुष्य के लिए बहुत अनमोल होती है और इस यादों की सफर में स्कूल की प्रशंसा पत्र हो तो और क्या ही कहना इन्हीं यादों को अनमोल एवं महत्वपूर्ण बनाने के लिए आज डी ए व्ही विद्यालय में विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया । बच्चों को माता-पिता की प्रशंसा पत्रो के अलावा जब विद्यालय में शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा प्रशंसा पत्र मिलता है तो बच्चों में आत्मविश्वास,प्रेरणा और सीखने की इच्छा बढ़ जाती है प्रोत्साहन बच्चों को कड़ी मेहनत और सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता हैं। इस कार्यक्रम को और भी सुशोभित बनाने के लिए हमारे मुख्य अतिथि धरमजयगढ़ के बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष गोकुल नारायण यादव जी थे।

अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छों तथा प्यारे बच्चों की करताल ध्वनि के साथ किया गया। उसके उपरांत अतिथि के करकमलों से नन्हे नन्हे बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट स्थान हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया कक्षा नवमी की छात्रा पीहू दास को डी ए व्ही के द्वारा आयोजित नेशनल स्तरीय खेल के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए अतिथि द्वारा यह कामना दी गई की ऐसे ही कड़ी मेहनत के साथ प्रयास करते रहे और निरंतर आगे बढ़ते रहे। कार्यक्रम में पालकों की भी उपस्थित रही जिसमें रीना नायक, प्रियंका भगत, दमयंती मंडल,प्रिया शील इत्यादि। ऐसे ही विद्यार्थियों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए विद्यालय के द्वारा अलग-अलग स्तरों में कई तरह से प्रयास किये जाते है जैसे – सभी कक्षाओं में स्मार्ट बोर्ड का उपयोग, कंप्यूटर की शिक्षा के लिए कंप्यूटर लैब, तथा 11वीं एवं 12वीं के लिए बायो, गणित और वाणिज्य संकाये उपलब्ध कराती है। इस कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह द्वारा आए हुए अतिथि का आभार व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों को ऐसे ही उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करके भविष्य में धरमजयगढ़ का नाम रोशन करने की कामना दिये।