जनपद उपाध्यक्ष कर रहें गांव का दौरा, सुशासन तिहार व्यवस्था पर रख रहें पैनी नज़र

पूरे प्रदेश भर में सुशासन तिहार ग्राम पंचायत स्तर पर मनाया जा रहा है जिसमें गांव के ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में अपनी समस्या लेकर पहुंच रहें हैं। बता दे की ग्राम पंचायत के पंचायत कार्यालय में यह तिहार का आयोजन किया जा रहा जिसमें शासन द्वारा टीम गठन किया गया है और टीम का कार्य होता है कि सुबह 10 से शाम तक कार्यालय में उपस्थित होकर लोगों का आवेदन लिया जाना। वही सभी लोगों की समस्या सुलझाने का जल्द से जल्द प्रयास किया जाएगा। इसी कड़ी में धरमजयगढ़ जनपद उपाध्यक्ष शिशु-शशि द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है। साथ ही उनके द्वारा सरकार की योजना का सही से पालन हो और जनता की समस्या सुनने और प्राप्त करने जिस टीम को रखा गया है वह टीम सुचारु रूप से कार्य कर रही है या नहीं इसका जयजा लिया जा रहा है

वही शिशु-शशि से बात करने पर उन्होंने बताया की वह क्षेत्र के भ्रमण में है और सभी ग्राम पंचायत के दौरे पर है वह भ्रमण इसी लिए कर रहें हैं ताकि जनता आसानी से अपनी समस्या सरकार को बता सके और उसे मांग कर सके। अगर किसी ग्राम पंचायत में जनता को अपनी समस्या बताने की किसी प्रकार की परेशानी होंगी या टीम की लापरवाही सामने आएगी तब वह खुद इसपर कार्यवाही करवाएंगे। क्युकी यह सरकार की योजना है और आम जनता आसानी से इसका फायदा उठा सके
तहसील परिसर धरमजयगढ़ में सौन्दर्यकरण कार्य में दिख रही अनियमितता, कार्य की गुणवत्ता पर पर खडे हो रहे सवाल