Latest News
वार्ड पार्षद गगनदीप सिंह की चेतावनी के बाद नीचेपारा में सडक निर्माण कार्य में तेजी
धरमजयगढ़ के नीचेपारा में सडक का मुद्दा सबसे बड़े मुद्दों में से एक है, जबसे नीचेपारा से कापू तक का सडक निर्माण कार्य शुरू हुआ है तब से लेकर आज तक नीचेपारा को छोड़ पूरा सडक निर्माण हो चुका है पर कंपनी यहां के सडक को ध्यान ना देकर बाकी सभी जगहो पर कार्य कर रही थी जिसके चलते कई सालों से नीचेपारा के लोंग परेशान हो रहे थे। वही वार्ड वासियो के समस्याओं को देखते हुए पूर्व में भी कई बार गगनदीप सिंह चक्काजाम कर चुके हैं वही उनके चक्काजाम का ही नतीजा है की नीचेपारा का सडक निर्माण कार्य प्रारम्भ हो सका है।
वही सडक निर्माण कार्य की ढीलाई देखते हुए गगनदीप सिंह ने बयान दिया था की शपथ ग्रहण के दिन वह ज्ञापन प्रस्तुत करेंगे जिसके बाद वह चक्काजाम करेंगे, पर उससे पहले ही ठेकेदार द्वारा तेजी से निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।