ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक ने भोलेभाले ग्रामीणों के पैसे का किया गबन, ग्रामीण ने मिडिया के समक्ष लगायी गुहार


धरमजयगढ़ में भ्रस्टाचार अपने चरम पर दिखाई पड रहा है यहां आए दिन क्षेत्र में नए नए भ्रस्टाचार के मामले उजागर होते रहते है ऐसा ही एक मामला धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत से सामने आ रहा है यहां ग्राम रोजगार साहयक ने ग्रामीण का पैसा गबन कर लिया है जिसकी गुहार लगाते हुए कई ग्रामीण ने मिडिया के समक्ष अपनी आपबीती सुनाई है। जानकारी बता दे की वर्ष 2021-22 में ग्रामीण का बाड़ी विकास योजना के अंतर्गत 0.79 लाख राशि की स्वीकृति हुई थी जिसमें मजदूरी राशि 0.55 लाख और सामग्री राशि 0.24 लाख रूपये बोर्ड में दर्शाया तो गया पर वास्तविक में हितग्राही को इतनी राशि मिल ही नहीं सकी। हितग्राही ने बताया की उसे मजदूरी राशि के नाम पर कुछ रूपये तो दिए गए पर पूरी सामग्री राशि का गबन कर लिया गया। हितग्राही के अनुसार पता चलता है कि इस पूरे मामलें में फर्जी मास्टररोल भरकर पैसे का गबन किया गया है। ऐसे भ्रस्ट रोजगार सहायक ही सरकार के विकास की गति को धीमा कर रहे हैं। शासन-प्रशासन को चाइए की ऐसे रोजगार सहायकों पर कड़ी कार्यवाही करें और इनकी अबतक के पूरे कार्यकाल में कार्यों की जांच की जाए।
रोजगार सहायक के भ्रस्टाचार से जुडा खुलासा देखने के लिए हमारे साथ बने रहे ....