ग्रामीण बैंक धरमजयगढ़ से लोन पाए आकर्षक ब्याज दर के साथ, आकर्षक ब्याज दर के साथ सपने साकार करें और दीपावली बनाए स्पेशल, पढ़े पूरी खबर…

धरमजयगढ़ में स्थित नीचेपारा का ग्रामीण बैंक शाखा यहां के लोगों के लिए उनकी रोजमर्रा की चीजे आसानी से उन्हें मिल सके इसके लिए अकार्षक ब्याज दर के साथ दीपावली में लोगों का सपना साकार करने जा रहा है। जिसके लिए अपनी जरूरत के हिसाब से अगर कोई व्यक्ति लोंन लेना चाहता हैं तब वह ग्रामीण बैंक की शाखा धरमजयगढ़ आकर 6232032811 संपर्क कर सकता हैं।

बैंक मैनेजर ने बताया की वह लोगों की सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर रहतें हैं जिसके लिए अगर किसी कों होम लोंग, कार लोन,गोल्ड लोन,बिज़नेस लोन, ट्रैक्टर लोन व रोजमर्रा की जरुरत पूरा करने के लिए लोन लेना चाहतें हैं तब वह आकर्षक ब्याज दर पर आसानी से लोन उपलब्ध करवाते हैं।

आजकल ग्रामीण सोचते हैं की बैंक से लोन लेना बहुत कठिन है और इसी कारण प्राइवेट लोन लें लेते हैं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और खराब हो जाती हैं। जबकि बैंक से लोन सरल बयाज दर पर उपलब्ध हो जाता हैं। वही प्राइवेट लोन कंपनी वाले तो शुरू में ब्याजदर कम बताते हैं अगर उसका पूरा हिसाब किया जाए तो बैंक ब्याज दर से कई अधिक रुपये का ब्याज भरना पड़ जाता हैं।
