Latest News

क्रीड़ा परिसर छात्रवास धरमजयगढ़ की छात्राओं के लिए टिफिन व्यवस्था प्रारम्भ

धरमजयगढ़ के बालिका क्रीड़ा परिसर में छात्रावास के बच्चों के लिए पुनः टिफिन सेवा प्रारंभ की गई थी जिससे छात्राओं को पोषण और समयबद्ध भोजन की सुविधा उपलब्ध होगी। जिस कड़ी में अब देखा जाए तो छात्रों को इसका लाभ मिलता दिखाई पड़ रहा है स्कूली बच्चें घरों से दूर शासकीय छात्रावासों में रहकर पढ़ाई करतें हैं और छात्रावास में रहतें हुए स्कूल में अध्ययन करते हैं, जिनका स्कूल सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक लगता है। प्री-मैटिक छात्रावासों में रहने वाले बालक-बालिकाओं दोनों के लिए यह व्यवस्था की गई है। यह पूरी व्यवस्था निःशुल्क होगी। टिफिन में बच्चों को रूचि के अनुसार दाल, चावल, सब्जी, रोटी या पौष्टिक नाश्ता पोहा, हलवा, उपमा, सेवई आदि दी जाएगी। यह सेवा इसलिए शुरू की है क्युकी राज्य की सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के बच्चों को मध्यान्ह भोजन योजना के तहत स्कूलों में भोजन उपलब्ध कराया जाता है। प्री-मैट्रिक छात्रावासों में रहकर पढ़ने वाले बच्चे सुबह नाश्ता या सीधे दस-साढ़े दस बजे भोजन करके स्कूल जाते हैं।

IMG 20250801 WA0010

ऐसे में पूरी स्कूल अवधि में लगभग 5 से 6 घंटे विद्यार्थी बिना भोजन के रह जाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए बच्चों को पूरा पोषण देन के लिए रायगढ़ जिले में यह नई पहल शुरू की गई है। जिसमें अब धरमजयगढ़ के छात्रावास में यह सराहनीय पहल दिखाई पड़ रहा है। स्कूली छात्रा अब टिफिन ले जाते नज़र आ रहे वही इस पहल में अहम् योगदान छात्रवास की अधीक्षक अनीमा मिंज का है।

IMG 20250801 WA0008

Mukesh Mourya

मुकेश मौर्य (संपादक) ग्रामीण न्यूज़ 24 , पता - रायगढ़ , छत्तीसगढ़ मो . +919752981420

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

style=
Back to top button
error: Content is protected !!