Latest News

एकलव्य विद्यालय लैलूंगा ने मनाया धूमधाम से वार्षिक उत्सव, रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति

एकलव्य विद्यालय हीरापुर लैलूंगा संचालित स्थान धरमजयगढ़ ने गुरुवार को वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम मनाया जिसमें विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया l पूरा कार्यक्रम विभिन्न प्रकार की नृत्य ,गानों ,नाटकों , हिंदी ,अंग्रेजी संस्कृत ,कविताओं से भरा हुआ था l विद्यार्थियों के अभिभावक इस कार्यक्रम में बड़ी खुशी के साथ अपने बच्चों के कार्यक्रम देखने उपस्थित हुए छत्तीसगढ़ी नृत्य , पुराने हिंदी फिल्मों की नृत्य ,गरबा नृत्य , पंजाबी नृत्य हरियाणवी नृत्य का सुंदर प्रदर्शन देखकर अभिभावकों की मन गदगद हो गए कि उनके बच्चों में इतनी प्रतिभा भरी हुई है l

1000127855

बच्चों की वक्तव्य भी सराहनीय रही एक सुसज्जित मंच पाकर बच्चे शिक्षकों द्वारा सिखाए गए कला का मंचन बेहतरीन ढंग से किया l संगीत शिक्षिका निकिता पाठक की मेहनत मंच पर जी खोलकर बोल रही थी l मंच का संचालन बड़ी ही सुव्यवस्थित ढंग से मोहन सर , सुषमा मैडम ,जयराज पांडे , दिव्या गौतम द्वारा किया गया l

1000127861

बच्चों की कला देखकर आभास हो चला कि बच्चे बड़े होकर संगीत के क्षेत्र में काफी आगे रहेंगे l एकलव्य विद्यालय धरमजयगढ़ के शिक्षक शिक्षिका और विद्यार्थियों ने भी जीव भर पर आनंद उठाया l सभी कक्षा में सबसे सुंदर लेखन के लिए पुरस्कार दिया एवं बेस्ट स्टूडेंट ऑफ ईयर रंजीता बालिका व विक्रम बालक को दिया गया l

1000127858

कार्यक्रम में उपस्थित शाला निगरानी समिति के अध्यक्ष राम राठिया उपाध्यक्ष विलियम मिंक एवं पालकों ने प्राचार्य राधेश्याम किसान का प्रशंसा करते हुए भविष्य में इस प्रकार कार्यक्रम को करते रहने की शुभकामना दिए l अभिभावकों ने छात्र-छात्राओं को मंच के माध्यम से विद्यालय में सतत अध्ययन और भविष्य में अच्छे इंसान बनने हेतु प्रेरणा दिए l

1000127864

अंत में प्राचार्य द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक , शिक्षिकाओं पालकों विद्यालय धरमजयगढ़ के विद्यार्थियों को हृदय धन्यवाद ज्ञापित किया एवं अपने भी एकलव्य विद्यालय हीरापुर लैलूंगा के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं सभी कर्मचारियों को इस कार्य इस कार्यक्रम को बेहतरीन तरीके से करने में सहयोग करने के लिए भी धन्यवाद ज्ञापित किया l

Mukesh Mourya

मुकेश मौर्य (संपादक) ग्रामीण न्यूज़ 24 , पता - रायगढ़ , छत्तीसगढ़ मो . +919752981420

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

style=
Back to top button