Latest News
Trending
Puc चलान काटने वालों को भाजपा नेताओं ने लगाई डांट फटकार, प्रशासन की अनदेखी की मार झेल रहें ग्रामीण…

धरमजयगढ़ में आए दिन puc चलान काटने वालों का आतंक बढ़ते जा रहा है यहां हर दूसरे दिन नए-नए puc टीम आकर ग्रामीणों का भारी भरकम चलान काट रहें जिसके कारण क्षेत्र में भारी आक्रोश बढ़ गया है। इसकी खबर पाते ही युवा मोर्चा के नेता समय अग्रवाल ने मोर्चा संभाला जिसके बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष भरतलाल साहू, महेश चैनानी, नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार, भोगेश्वर बेहरा व अन्य भाजपा कार्यकर्त्ता पहुंचे और उन्हें डांट फटकार लगाई
वही इस मामले पर स्थानीय प्रशाशन कोई ध्यान नहीं दे रही जिसके बाद आज कुछ लोंग आकर फिर चलान काटने लगे जिसे देख भाजपा नेताओं ने आकर उन्हें खूब डाट फटकार लगाई।