Latest News
बिजली समस्या को लेकर किसानों ने किया हंगामा, बिजली विभाग पहुंच अधिकारी से की शिकायत
क्षेत्र में लो बोल्टेज की समस्या को लेकर सहायक यंत्री उपसंभाग धरमजयगढ़ में दुर्गापुर, शाहपुर व अन्य जगहों के किसान बिजली विभाग पहुंचे हैं। किसानों का कहना की ज्यादातर खेतों में मक्का और तरबूज का फसल लगा हुआ है लो बोल्टेज की समस्या से खेतों में पानी का सीचाई नहीं होने से अब फसल मर रहे हैं।