Latest News
Dav स्कूल धरमजयगढ़ में 2 दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

सीबीएसई नई दिल्ली के निर्देश अनुसार क्षेत्रीय कार्यालय भुनेश्वर सीबीएसई के तत्वधान में बिलासपुर से मास्टर ट्रेनर प्रकाश कुमार गुप्ता तथा शुभांक सिंह ठाकुर के द्वारा धरम जयगढ़ में आकर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य गणित विषय पर केंद्रित क्षमता आधारित मूल्यांकन 24/25 अप्रैल को दिया जा रहा
जिसमें रायगढ़ और जशपुर जिला से 8 स्कूलों के शिक्षक शामिल हुए।
जिसमें Dav स्कूल छाल, Dav धर्मजयगढ़, Dav लैलूंगा, एकलव्य स्कूल धरमजयगढ़, एकलव्य स्कूल लैलूंगा, Urshuline धरमजयगढ़,नेशनल विवेकानंद कॉन्वेंट हाई स्कूल नवापारा छाल, सेंट जेवियर अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पत्थलगांव स्कूल के शिक्षक शामिल हुए। वही कार्यक्रम के आयोजन में dav धरमजयगढ़ के स्कूल प्रभारी सुरेंद्र सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।