Latest News
Abvp की मांग पर हुई थी pg की घोषणा, सालों बाद साय अब उसे करेंगे लागु…..?

धरमजयगढ़ में सालों से छात्रों की मांग रही है कि महाविद्यालय में pg कक्षाएं संचालित हो जिसको लेकर abvp छात्रसंघ पहले कई लड़ाईया लड़ चुका है। उस समय स्थानीय नेताओं के प्रयास से छात्रसंघ अपनी मांग उस समय के मुख्यमंत्री रमन सिंह से मनवाने में कामयब हो गया था। पर अबतक छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है। जब यह घोषणा हुई थी तब विष्णुदेव साय रायगढ़ के सांसद थे। मिल रही जानकारी के अनुसार सालों से चली आ रही ABVP छात्रसंघ की मांग को देखते हुए आज सीएम इसपर कोई बड़ा निर्णय ले सकतें हैं।