प्रेस क्लब विधानसभा धरमजयगढ़ की टीम बुधवार को मुक्तिधाम की अव्यवस्थाओ का लेंगे जायजा

धरमजयगढ़ में हाल ही में प्रेस क्लब विधानसभा की टीम का गठन हुआ है जिसका अध्यक्ष शेख आलम को बनाया गया है। वही गठन के बाद धरमजयगढ़ के लोगों की खूब प्रतिक्रिया आ रही थीं की प्रेस क्लब टीम का यह अच्छा निर्णय है कि जमीनी स्तर के पत्रकार को अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण प्रभार दिया गया है। हाल ही में गठन हुए टीम के बीच एक महत्वपूर्ण चर्चा हुई की पत्रकार हमेशा कलम की ताकत दिखाते हुए जनता के मुद्दों को सबके सामने लाते है और उसके निपटारा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है पर अब निर्णय लिया गया है कि महीने में 1-2 दिन संगठन के सभी सदस्य जनता के सुविधा लिए कार्य करेंगे। जिसमें निर्णय यह लिया गया है कि इस बुधवार 24 सितम्बर को प्रेस क्लब विधानसभा के पत्रकार नीचेपारा स्थित मांड नदी जाकर मुक्तिधाम के अव्यवस्थाओं को देखते हुए उसके निपटारा का प्रयास करेंगे जिसमें मुक्ति धाम का मिट्टी कटाव भी शामिल है।
*अध्यक्ष ने बताया*
मिडिया से बात करते हुए अध्यक्ष शेख आलम ने कहा की यह पूरे नगर की बहुत बड़ी समस्या है और पूरी टीम की मांग है कि बुधवार के दिन नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार और सीएमओ भरतलाल साहू भी स्थल पर पहुंचने का प्रयास करे ताकी इस समस्या से निपटारा पाया जा सके।
