Latest News
धरमजयगढ़ में तालाब में अज्ञात कारणों से युवक की मौत, पुलिस जांच ने जुटी

धरमजयगढ़ के बेहरापारा में आज एक युवक की डूबने से मौत हो गई है बताया जा रहा है कि युवक शिव पैकरा बीते रात से गायब था और अचानक अच्छा सुबह उसकी तैरती लाश लोगों को दिखाई पड़ी। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है अब देखना यह है की घटना का असली कारण क्या सामने आएगा।