DBL कंपनी के निचले स्तर के कर्मचारी की दादागिरी, हादसे के बाद उल्टा घायल को ठहरा रहा जिम्मेदार
धरमजयगढ़ के प्रेमनगर के पास स्थित पेट्रोल पम्प के सामने आज एक सडक दुर्घटना घटित हो गई है जिसमें एक युवक शिव सारथी सिथरा का घायल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार dbl की गाडी अचानक सड़क के दूसरे ओर चली गई जिसके बाद सामने से आ रहें युवक ने जोर से ब्रेक मारा और फिर उसका वाहन अनियंत्रित हो गया जिस कारण वह दुर्घटना का शिकार हो गया। ज़ब मामले को सुलझाने आए कंपनी के निचले स्तर के कर्मचारी जिसने अपना नाम जेपी बताया, वह उलटा शिव को ही गलत ठहराना चालू कर दिया और कहने लगा तुम दूसरे तरफ आएं हो नशे में हो स्पीड में थे
जबकि युवक अपने साइड में ही था। यह दादागिरी को देखते हुए ज़ब मिडियाकर्मी ने वीडिओ बनाने का प्रयास किया जिसके बाद वह राजनीती मत करो कहकर कहने लगा। वही इस सम्बन्ध में dbl के प्रदीप सिंह को जानकारी दी गई तब उन्होंने अपने कंपनी के कर्मचारी को डाट फटकार लगाई और युवक के वाहन मरम्मत और इलाज पर मामला ठंडा पड़ा।