Latest News
करेंट की चपेट में आने से किसान की मौत

धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बायसी के लाखपतरा गांव में करंट लगने से राम प्रसाद राठिया लाखपतरा निवासी की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों के बताए अनुसार घटना बीती रात की वही मौके पर पहुंचे धरमजयगढ़ थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव अपने टीम के साथ जांच में जुट गए है और आगे की आवश्यक कार्यवाही की जा रही। बताया जा रहा ज़ब घटना घटित हुई तब वह अकेले मौजूद था जिससे किसी को भी घटनाक्रम की जानकारी नहीं है कि घटना कैसे घटित हुई।