उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम का धरमजयगढ़ में आयोजन, निकाली गई रैली

“उल्लास” नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में 20 अगस्त को जिला साक्षरता केंद्र (DCL) ,जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान- धरमजयगढ़ में “उल्लास” नव भारत साक्षरता रैली निकाला गया । जिसमें डाइट प्राचार्य अनिल पैकरा के मार्गदर्शन में, जिला साक्षरता केंद्र प्रभारी सपन कुमार मंडल एवं सभी अकादमिक सदस्यों अर्चना एक्का, अनिल गबेल , बृजेश द्विवेदी ,अजीत नायक,भूषण प्रधान ,संतोष पटेल , तरुण जांगड़े,सौम्या श्रीवास ,दिव्या भगत के सहयोग से उल्लास से संबंधित बैनर , पोस्टर, स्लोगन ,गीत के साथ प्रचार -प्रसार धरमजयगढ़ के साप्ताहिक बाजार में किया गया । जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुशंसाओं के आधार पर “उल्लास” नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के प्रमुख पांच घटकों के बारे में भी बताया गया ।

साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन बस स्टैंड धरमजयगढ़ में किया गया। जिसमें डीएलएड के सभी छात्र अध्यापकों ने उल्लासमय वातावरण बनाने में भाग लिए।उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम एक सरकारी पहल है जिसका उद्देश्य 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी गैर-साक्षर व्यक्तियों को बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता प्रदान करना है, यह कार्यक्रम 2022-2027 तक 5 वर्षों की अवधि के लिए लागू किया गया है यह कार्यक्रम न केवल साक्षरता प्रदान करता है, बल्कि शिक्षार्थियों को सशक्त बनाने और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में भी मदद करता है. यह एक आंदोलन है जो उज्जवल भविष्य और सशक्त नागरिकों की ओर एक कदम है।