प्रेमनगर में स्ट्रीट लाइट से जगमगा उठा गांव, हाथी के खतरे से मिल रही राहत

प्रेमनगर में बीते कई दिनों से हाथियों ने आतंक मचा रखा था। हाथी लगातार गांव की सड़कों पर घूम रहें थे और लोगों की फसलों को नुकसान पंहुचा रहें थे। वही हाथी इतने आसानी से गांव के बीचो बीच इसीलिए पहुंच जा रहा था क्युकी गांव में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं थी। जिससे पूरे गांव में चारो ओर अंधेरा ही छाया रहता था। पिछले कई महीनों से क्षेत्र में लाइटों की कमी से लोगों को रात में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बढ़ती आबादी और लाइट नहीं होने के कारण यह समस्या और बढ़ गई थी। स्थानीय लोगों की मांग पर ग्राम पंचायत ने यह व्यवस्था की है। काम को तेजी से पूरा करने के स्थानीय लोगों ने सहयोग किया, इनकी मदद से ही लाइटें तीव्र गति से लग सका है वही इसमें पंचायत के सचिव, सरपंच और उपसरपंच की ख़ास भूमिका रही और उपसरपंच द्वारा मौक़े पर मौजूद रहकर कार्य करवाया गया है।