वार्ड पार्षदों ने अटल चौक के उद्घाटन में निमंत्रण नहीं देने एवं अपमान को लेकर सौंपा ज्ञापन

धरमजयगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद गगनदीप सिंह कोमल और अन्य वार्ड के पार्षदों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने जिक्र किया है कि विगत् 14.08.2025 को अटल चौक जो कि नगर पंचायत धरमजयगढ़ द्वारा निर्माण किया गया जिसे माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा लोकार्पण किया गया जिसमें हम पार्षदों के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा अपमान करने के उद्देश्य से नव निर्वाचित पार्षदों को न ही निमंत्रण दिया गया और न ही शिलालेख में नाम लिखा गया और कोई भी शासकीय कार्यक्रम जो नगर पंचायत द्वारा हमारे वार्ड में होता है उसकी सूचना तक हमको नहीं दी जाती है। केवल उनके द्वारा नगर के एक ही स्थान पर फोटो खिचाई जाती है वार्डों का दौरा भी नहीं किया जाता और न ही पार्षदों का समस्या सुनी जाती है जिससे विकास कार्य अवरूद्ध हो रहा है और नगर में चारों गंदगी रहती है। वार्ड पार्षद का कहना है कि मुख्यमंत्री सभी के लिए एकसमान है और उनके कार्यक्रम में कांग्रेस पार्षदों से भेदभाव किया गया है वही कार्यक्रम में निमंत्रण ना देकर उन्हें अपमान किया गया है।

नगर पंचायत सीएमओ भरतलाल साहू
ज़ब इस मामले में नगर पंचायत के सीएमओ भरतलाल साहू से बात की गई तब उन्होंने बताया की उनके द्वारा पूरे 15 पार्षदों का सूची तैयार कर कार्यक्रम के लिए भेज दिया गया था।