रात को गांव में हाथी के आगमन से प्रेमनगर के ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश

धरमजयगढ़ में हाथियों का कहर बरस रहा जो वन विभाग के संभाले से बाहर होता जा रहा है। एक तरफ हाथियों ने लोगों के नाक में दम कर दिया था जिसके बाद खबर आई की अब बाघ जैसा कोई जीव भी यहां प्रवेश कर चुका है जो लोगों के बीच दहशत पैदा कर दिया है। हाथियों के आतंक से त्रस्त हो चुके ग्रामीण अब भगवान भरोसे बैठे है, इसमें प्रेमनगर के ग्रामीण भी शामिल है। बता दे की बीते कई दिनों से प्रेमनगर में हाथियों ने आतंक मचाकर रख दिया है। ग्रामीणों के बताए अनुसार प्रेमनगर में बीते कई दिनों से घरों के आस पास हाथी विचरण कर रहा है और सड़कों पर घूम रहा जिससे लोंग दहशत में जीने को मजबूर है। वही ग्रामीणों ने वन विभाग के कार्यप्रणाली पर खूब आरोप लगाया है जिसके कारण बीते शाम को रात होते ही गांव के लोंग सडक पर उतर खूब आक्रोषित नज़र आए और वन विभाग के कर्मचारियों से उनकी कहासूनी हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि वह इस मामलें कि शिकायत करने धरमजयगढ़ जाएंगे अब देखना यह है कि क्या विभाग इस मामलें पर ध्यान देते हुए हाथी को ग्रामीण क्षेत्र से निकालने में कामयाब होती है…
बस स्टैंड सहित धरमजयगढ़ का होगा कायपलट, करोड़ों रुपये की सौगात, पूर्व मंडल अध्यक्ष ने दी जानकारी….